Monday, October 26, 2015

यह देश किसका है?

यह देश किसका है?
मातृ भूमि भारत प्रथम दृष्टि में उनकी प्रतीत होती है जो कि यहाँ निवास करते हैं परन्तु यह पर्याप्त उत्तर नही हो सकता। यहाँ अनेकों ऐसे लोग निवास करते है जिनके यहाँ निवास सम्भव नहीं यथा बांग्लादेशी। ऐसे भी अनेक लोग निवास करते है जिनको वहाँ स्थान नहीं जहा वो जाना चाहते हैं।अनेको ऐसे है जिनकी मज़बूरी हैं। ऐसे भी अनेक है जिनको यहाँ रहने से फायदा हैं।
देश दरअसल उनका होता है जो अपनी मिटटी से प्यार करते हो तथा उसके लिए अपना सर्वस्व लुटाने के लिए तैयार हो जैसे राणा प्रताप, शिवाजी, भगत सिंह और ऐसे ही लाखो। करोडो।
देश उनका भी नहीं जो पहले राज करते थे। देश उनका भी नहीं जो आज राज करते हो और उनका भी नहीं जो राज करेंगे।
देश तो उनका है जो इसकी गोद में खेले, इसके सपनो में सोवे। आज जरुरत है ऐसे लोगों की जो बिना सवाल इसकी संस्कृति और मर्यादा की रक्षा करे।

No comments:

Post a Comment