Monday, October 26, 2015

देवी देवता के फोटो वाले पटाखे नहीं लेंवें

कुछ दिनों के बाद दीपावली आ रही है लगभग 90% घरों में खूब सारे पटाखे भी आएंगे पटाखे लाइए क्योंकि आपका पैसा है और आप इसे कहीं भी लगा सकते हैं कुछ भी खरीद सकते हैं लेकिन आप सबसे मेरा करबद्ध निवेदन है क़ि जिस पटाखे पर किसी देवी देवता की फोटो बनी हो उसे न खरीदें और दुकानदार से डायरेक्ट कह भी दें की मुझे देवी देवता के फोटो वाले पटाखे नहीं चाहिए इससे ये फर्क पड़ेगा क़ि अगली बार दुकानदार ऐसे पटाखे नही लाएगा और जब ऐसे पटाखे बिकेंगे ही नही तो बनने ही बन्द हो जायेंगे क्योकि ऐसे पटाखे मुस्लिम समुदाय के लोग ही बनाते हैं क्योंकि उनकी सोच ये है की हिन्दू लोग खुद अपने ही हाथों से अपने देवी देवताओं को जलाएंगे और पैरों के नीचे कुचलेंगे और ऐसा होता भी है लेकिन हम लोग थोड़ी सी समझदारी से उनके मनसूबों पर पानी फेर सकते हैं पहले तो एक एक लोगों से ये बताना मुमकिन नही था लेकिन आज व्हाट्सऐप पर सब कुछ मुमकिन है ये मैसेज आग की तरह फैला दीजिये ताकि कोई भी हिन्दू ऐसे पटाखे न ख़रीदे  मैं और लोंगों की तरह इस मैसेज को शेयर करने के लिए कोई कसम भी नही दूंगl क्योंकि मैं जानतl हूँ कि हमारे ग्रुप में सब खुद समझदार हैं ।

No comments:

Post a Comment