गलतफहमी
लोगों को बहुत बड़ी गलतफहमी है कि अध्यापकों को बहुत सारी छुट्टियां मिलती है और उनके मजे हैं। परंतु मैं ऐसे लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि यह सिर्फ आपका वहम है, बल्कि अन्य कर्मचरियों की तुलना में अध्यापक नुकसान में ही रहते हैं।
इसको इस प्रकार समझिये......
अध्यापकों की छुट्टियां
गर्मी की - 45- 7 रवि
दीपावली की - 10- 3 दिवाली
सर्दी की - 07- 2 x mas
---------
कुल- 62- 12=50
----------
इनमें से घटाई लिव की डिटेल
मई-जून रविवार- 6
प्रताप जयंती- 1
दीपावली- 2
ऑक्टोबर रवि.- 1
क्रिसमस - 1
दिस.रविवार- 1
-------
योग- 12
-------
62-12=50
अब सरकारी दफ्तर की छुट्टियां
शनिवार - 52
दीपावली- 02
-------
योग 54
अतः
अध्यापकों की छुट्टियां =50
सरकारी छुट्टियां= 54
अन्तर= 4
4 दिनों का तो यही नुकसान है। इसके अतिरिक्त अध्यापकों को PL मिलती है 15पी.एल
जबकि अन्य कर्मचरियों को मिलती है 30 पी.एल.
अब आप ही बताइए मित्रों नुकसान में कौन है।
लेकिन यह झूठ वर्षों से चला आ रहा है तो लोग इसे ही सच मानने लगे हैं जबकि वास्तविकता बिल्कुल ही विपरीत है। तो आप से निवेदन है कि जब भी आप से कोई इस प्रकार की बात कहकर नीचा दिखाने की कोशिश करे तो उसे तथ्यों सहित पूरी जानकारी देकर उvसकी गलतफहमी दूर करें।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment