तजुर्बे ने ये 10 बातें मुझे सिखाई हैं !!
आप भी ज़रूर पढ़ें !!
1. आजकल लोग समझते 'कम' और समझाते
'ज्यादा' हैं !
तभी तो मामले सुलझते 'कम' उलझते
'ज्यादा' हैं !!
2. ज़ुबान की हिफाज़त, दौलत से ज्यादा
मुश्किल है !
3. गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्याेकि,
गरीब होने में वक्त नहीं लगता !!
4. अगर प्रार्थना नहीं कर सकते,
तो गुनाह भी मत करो !!
5. दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या
थे ??
बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो ??
6. जहाँ अपनी बात की कदर ना हो,
वहां चुप रहना हीं बेहतर है !!
7. धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी है,
धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से
भरी है !!
8. लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको कि,
उठते वक्त सहारा लेना पड़े !!
9. शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हूँ कि जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता !!
10. न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी
में नज़र आई !
जो खुशियाँ बचपन में दोस्तों के साथ
साईकिल की सवारी में नज़र आई ....
Best Jokes हिंदी चुटकुले shayari jokes and chutkule, inspiring messages stories motivational fundas makes life beautiful to cherish your life
Wednesday, October 14, 2015
तजुर्बे ने ये 10 बातें मुझे सिखाई हैं !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment