Sunday, October 11, 2015

20 20 की तरह एग्जाम पेपर

एक बार एक मास्टर साहब अपनी क्लास के
बच्चो से पूछने लगे-: बच्चो जिस तरह 20 - 20
क्रिकेट आने से क्रिकेट देखने का मजा बढ़
गया, उसी तरह तुम्हारे पेपर लेने का तरीका
किस तरह से रोमांचक बनाया जा सकता है ?
.
जब कोई नहीँ बोला तो पप्पू इस सवाल का
जवाब देने के लिए खड़ा हो गया ।..
.
मास्टर जी उसके खुराफाती दिमाग को जानते
थे ।
आंखें तरेरी पर फिर भी न चाहते हुए बोले -
जल्दी से बता ।.
.
पप्पु गम्भीर होके बोला - मास्टरजी हमारा
पेपर एक घंटा 20 मिनट का होना चाहिए ।.
.
हर बीस मिनट के बाद छात्रों को आपस मेँ बात
करने के लिए के लिए दो मिनट का "टाईम आफ़
" मिलना चाहिए ।.
.
बच्चों को एक " free hit" मिलनी चाहिए ,
जिसमेँ बच्चे किसी भी एक सवाल का अपनी
मर्जी से उत्तर लिख सकेँ।
.
पहले 20 मिनट मेँ "पावर प्ले " होना चाहिए
जिसमे ड्यूटी वाला मास्टर कमरे से बाहर रहे ।
.
और हर एक सही उत्तर लिखने पर "चीयर
लीडर " आकर कमरे मेँ डान्स करेँ !!!!
.
.
.
गुरु जी बेहोश ....

No comments:

Post a Comment