1. जो महिलाएं ऑनलाइन विडियो गेम खेलती हैं, वो अपनी रिलेशनशिप से ज़्यादा खुश रहती है.
2. करीब 1,59,635 लोगों की मृत्यु उसी दिन होगी, जिस दिन आपकी.
3. किसी को 20 सेकंड तक झप्पी देने से ऑक्सीटोसिन स्रावित होता है जो आपको किसी पर ज़्यादा विश्वास करने के लिए प्रेरित करता है.
4. कपल जितना ज़्यादा समय एक दूसरे के साथ रहेंगे उतना कम “I Love You” बोलेंगे.
5. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि अगर आपकी दोस्ती 7 साल से ज़्यादा टिक गई है तो संभावित है कि वो ज़िंदगीभर रहेगी.
6. पढ़ते, लिखते या पढ़ाई करते वक़्त म्यूज़िक सुनें. आप बेहतर ध्यान लगा पाएंगे.
7. पुरूष 3 दिन के बाद ही प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन महिलाएं कम से कम 18 डेट्स लेती हैं.
8. Philophobia उस अवस्था को कहते हैं जब आपको प्यार में पड़ने से डर लगने लगता हैं.
9. सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच आपका शरीर सबसे कमज़ोर होता हैं. यही कारण है कि ज़्यादातर लोगों की नींद में मृत्यु इसी समय होती हैं.
10. जो लोग अपने दुःख को हंसी के पीछे छुपाते हैं, उन्हें “Eccedentesiast” कहते हैं
11. ज़्यादातर लोग रात के समय ज़्यादा भावुक हो कर अपने दिल का हाल बताते हैं, लेकिन SMS के ज़रिये.
12. प्यार में डूबे दो लोग जब एक दूसरे की आंखों में देखते हैं तो उनकी धड़कनें भी मिल जाती हैं.
13. Lethologica उस अवस्था को कहते हैं जब आप किसी एक शब्द को याद नहीं कर पाते हैं और दिन भर उसी के बारे में सोचते रहते हैं.
14. जब आप किसी से पैदल चलते हुए बात करते हैं तो थोड़ी देर बाद आपके कदम अपने आप सिंक्रोनाइज हो जाते हैं.
15. बुरी लिखावट से परेशान हैं? मत होइए, क्योंकि बुद्धिमान लोगो का दिमाग तेज चलता हैं, जिसके कारणवश वो जल्दी-जल्दी लिखते हैं. इसलिए बुरी लिखावट आती हैं.
16. एक मनोवैज्ञानिक शोध कहता है कि जब आप सिंगल होते हैं, तो हर जगह आपको खुश कपल्स दिखेंगे, लेकिन जब आप रिलेशनशिप में होते हैं, तब आपको खुश सिंगल ज्यादा दिखेंगे.
17. ये वाक्य पढ़ने के बाद जिस इंसान का ख्याल आपके दिमाग में सबसे पहले आएगा, वो आपको बहुत प्रिय हैं.
तो कमेंट कर के जरूर बताना कि किसका चेहरा आपको सबसे पहले दिखा और इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.