Friday, January 29, 2016

बिल

भूखे बच्चों को खाना खिलाया फिर बिल देखकर रो पड़ा--------________------*.मलप्पुरम. केरल के एक रेस्तरां में दो गरीब भूखे बच्चों को एक रेस्तरां में खिलाने वाले शख्स को जब होटल ने बिल दिया तो उसकी आंखों में आंसू आ गए..बिल था ही ऐसा कि आप भी जानेंगे तो इमोशनल हो जाएंगे..सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस प्रसंग में ये है कि एक शख्स मलप्पुरम के एक रेस्तरां में खाना खाने गया. जब उसकी प्लेट पर खाना आ गया था तो उसकी प्लेट को बाहर सेदो बच्चे कातर नजरों से देखरहे थे. उसने इशारा करके उन्हें अंदर बुला लिया..बच्चों से उस शख्स ने पूछा कि क्या खाओगे तो बच्चों ने उसकी प्लेट में पसरी चीजों को ही खाने की इच्छा जाहिर की. वो बच्चे भाई-बहन थे औरपास की ही किसी झुग्गी में रहते थे..उस आदमी ने दोनों के लिए खाने का ऑर्डर दिया और उनके खाने तक उसने खुद कुछ नहीं खाया. दोनों बच्चे खाकर और हाथ धोकर जब चले गए तो उसने अपना खाना खाया और जब खाने का बिल मांगा तोबिल देखखर वो रो पड़ा..क्योंकि बिल पर अमाउंट नहीं लिखा था सिर्फ़ एक टिप्पणी थी"हमारे पास ऐसी कोई मशीन नहीं जो इंसानियत का बिल बना सके "..

Friday, October 30, 2015

Life is beautiful...

Charlie Chaplin told the audience a wonderful joke and all the people started laughing...

Chapline repeated the same joke and only few people laughed..

He again repeated the same joke but this time no one laughed...

Then he told these beautiful lines...;

" when you cannot laugh on the same joke again and again...
then why do you cry again and again on the same worry"

So enjoy your every moment of life..!!
Life is beautiful...

दुख और सुख सिक्के के दो पहलू हैं।

आज का संदेश- -::

एक बार एक नवयुवक किसी साधु महात्मा के पास पहुंचा।

“महात्मा जी, मैं अपनी ज़िन्दगी से बहुत परेशान हूँ, कृपया इस परेशानी से निकलने का उपाय बताएं !”  युवक बोला।

महात्मा जी बोले, “ पानी के ग्लास में एक मुट्ठी नमक डालो और उसे पीयो।”

युवक ने ऐसा ही किया।

“इसका स्वाद कैसा लगा ?”  महात्मा ने पुछा।

“बहुत ही खराब …  एकदम खारा” –  युवक थूकते हुए बोला।

महात्मा जी मुस्कुराते हुए बोले, “एक बार फिर अपने हाथ में एक मुट्ठी नमक लेलो और मेरे पीछे - पीछे आओ।“

दोनों धीरे - धीरे आगे बढ़ने लगे और थोड़ी दूर जाकर स्वच्छ पानी से बनी एक झील के सामने रुक गए।

“चलो, अब इस नमक को पानी में दाल दो।”  महात्मा जी ने निर्देश दिया।

युवक ने ऐसा ही किया।

“अब इस झील का पानी पियो।”  महात्मा  बोले।

युवक पानी पीने लगा …

एक बार फिर महात्मा ने पूछा:  “बताओ इसका स्वाद कैसा है, क्या अभी भी तुम्हे ये खरा लग रहा है ?”

“नहीं, ये तो मीठा है, बहुत अच्छा है”  युवक बोला--

महात्मा जी ने युवक के बगल में बैठ गए और उसका हाथ थामते हुए बोले, “जीवन के दुःख बिलकुल नमक की तरह हैं; न इससे कम ना ज्यादा। जीवन में दुःख की मात्र वही रहती है, बिलकुल वही। लेकिन हम कितने दुःख का स्वाद लेते हैं ये इस पर निर्भर करता है कि हम उसे किस पात्र में डाल रहे हैं। इसलिए जब तुम दुखी हो तो सिर्फ इतना कर सकते हो कि खुद को बड़ा कर लो…  ग़्लास मत बने रहो झील बन जाओ।”

Moral of the Story--:
दुख और सुख सिक्के के दो पहलू हैं। दुख को टाला नहीं जा सकता लेकिन अपने विवेक और समझ से उस पर काबू किया जा सकता है। आप अपना नजरिया बड़ा और सकारात्मक कर लेगें तो दुःख छोटा नज़र आएगा।

Monday, October 26, 2015

Earthquake Special

‬ऊपर वाले की एक मिस कॉल से पूरा इंडिया दहशत में है।। अगर फ़ोन आया तो क्या होगा
प्रकृति समय-समय पर इंसान को रिमाइंडर देती रहती है कि तू किरायेदार की तरह रह, मालिक बनने की कोशिश मत कर। #Earthquake Special#
‬: पहले बारिश
फिर ओले
अब धरती भी डोले

Coincidence(संयोग) of 26

यह कोई मजाक नहीं !
बल्कि इसका जादू
आपको
अचम्भित कर देगा.....
यह एक संयोग है ???

चीन भूकंप
26 जुलाई 1976

गुजरात भूकंप
26 जनवरी 2001

हिंद महासागर में सुनामी
26 दिसंबर 2004

मुंबई हमले (26/11)
26 नवंबर 2008

ताइवान में आए भूकंप
26 जुलाई 2010

जापान भूकंप
26 फ़रवरी 2010

अब नेपाल में भूकंप
26 अप्रैल 2015

क्यों यह हमेशा "26" है ?
यह एक मात्र संयोग है या
इसे गंभीरता पर
सोचने के लिए
God..Need से
एक समय पर
याद आता है !!!

रोड्स भूकंप
26 जून 1926

उत्तरी अमेरिका में भूकंप
26 जनवरी 1700

यूगोस्लाविया भूकंप
26 जुलाई 1963

मेरापी ज्वालामुखी विस्फोट
26 अक्टूबर 2010

बैम, ईरान में आए भूकंप में
26 दिसम्बर 2003
(60,000 मृत)

सबा ज्वारीय लहरों
26 दिसंबर 1996
(1,000 मृत)

तुर्की earthquke
26 दिसंबर 1939
(41,000 मृत)

Kansu,
चीन में आए भूकंप
26 दिसम्बर 1932
(70,000 मृत)

पुर्तगाल भूकंप
26 जनवरी 1951
(30,000 मृत)

Krakatau
ज्वालामुखी विस्फोट
26 अगस्त 1883
(36,000 मृत)

आचे सुनामी 
26 दिसंबर 2004

Tasik भूकंप
26 जून 2010

चीन भूकंप
26 जुलाई 1976

ताइवान में भूकंप
26 जुलाई 2010

जापान भूकंप 
26 फ़रवरी 2010

Mentawai सुनामी
26 अक्टूबर 2010

गुजरात भूकंप
26 जनवरी 2001

मुंबई में बाढ़
26 जुलाई 2005

अब नेपाल भूकंप
26 अप्रैल 2015

क्यों यह हमेशा "26" है?
यह सिर्फ एक संयोग है?

aaj bhi 26 ⛳

Why you should not marry in same gotra

एक गोत्र में शादी क्यूँ नहीं....
वैज्ञानिक कारण हैं..

एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक
बीमारियों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
देख रहा था ... उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न हो इसका एक ही इलाज है और वो है "सेपरेशन ऑफ़
जींस".. मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी
रिश्तेदारों में जींस सेपरेट (विभाजन) नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड
बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
एल्बोनिज्म होने की १००% चांस होती है ..
फिर मुझे
बहुत ख़ुशी हुई जब उसी कार्यक्रम में ये
दिखाया गया की आखिर हिन्दूधर्म में
हजारों सालों पहले जींस और डीएनए के बारे में
कैसे
लिखा गया है ? हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते
है
और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर
सकते
ताकि जींस सेपरेट (विभाजित) रहे.. उस वैज्ञानिक ने
कहा की आज पूरे विश्व
को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व का
एकमात्र
ऐसा धर्म है जो "विज्ञान पर आधारित" है !
हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क:

1- कान छिदवाने की परम्परा:

भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क-
दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्त‍ि बढ़ती है। जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।

2-: माथे पर कुमकुम/तिलक

महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है। कुमकुम या तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है। माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है, तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है। इससे चेहरे की कोश‍िकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता

3- : जमीन पर बैठकर भोजन

भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है।
वैज्ञानिक तर्क- पलती मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस पोजीशन में बैठने से मस्त‍िष्क शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद-ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिये तैयार हो जाये।

4- : हाथ जोड़कर नमस्ते करना

जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त‍ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें। दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च‍िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।

5-: भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से

जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।
वैज्ञानिक तर्क- तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।

6-: पीपल की पूजा
तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता ह

7-: दक्ष‍िण की तरफ सिर करके सोना

दक्ष‍िण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।
वैज्ञानिक तर्क- जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।

8-सूर्य नमस्कार
हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क- पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है।

9-सिर पर चोटी

हिंदू धर्म में ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थ‍िर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।

10-व्रत रखना

कोई भी पूजा-पाठ या त्योहार होता है, तो लोग व्रत रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आयुर्वेद के अनुसार व्रत करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और फलाहार लेने से शरीर का डीटॉक्सीफिकेशन होता है, यानी उसमें से खराब तत्व बाहर निकलते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार व्रत करने से कैंसर का खतरा कम होता है। हृदय संबंधी रोगों, मधुमेह, आदि रोग भी जल्दी नहीं लगते।

11-चरण स्पर्श करना

हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें। यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें।
वैज्ञानिक तर्क- मस्त‍िष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है, या तो बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।

12-क्यों लगाया जाता है सिंदूर

शादीशुदा हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाती हैं।
वैज्ञानिक तर्क- सिंदूर में हल्दी, चूना और मरकरी होता है। यह मिश्रण शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करता है। चूंकि इससे यौन उत्तेजनाएं भी बढ़ती हैं, इसीलिये विधवा औरतों के लिये सिंदूर लगाना वर्जित है। इससे स्ट्रेस कम होता है।

13- तुलसी के पेड़ की पूजा
तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्ध‍ि आती है। सुख शांति बनी रहती है।
वैज्ञानिक तर्क- तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। लिहाजा अगर घर में पेड़ होगा, तो इसकी पत्त‍ियों का इस्तेमाल भी होगा और उससे बीमारियां दूर होती हैं।

अगर पसंद आया तो शेयर कीजिये
अगर हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क आपको वाकई में पसंद आये हैं, तो इस लेख को शेयर कीजिये, ताकि आगे से कोई भी इस परम्परा को ढकोसला न कहे

��जय श्री राधे राधे जी ��

����ramod खणडेलवाल सेवद बडी ��

देवी देवता के फोटो वाले पटाखे नहीं लेंवें

कुछ दिनों के बाद दीपावली आ रही है लगभग 90% घरों में खूब सारे पटाखे भी आएंगे पटाखे लाइए क्योंकि आपका पैसा है और आप इसे कहीं भी लगा सकते हैं कुछ भी खरीद सकते हैं लेकिन आप सबसे मेरा करबद्ध निवेदन है क़ि जिस पटाखे पर किसी देवी देवता की फोटो बनी हो उसे न खरीदें और दुकानदार से डायरेक्ट कह भी दें की मुझे देवी देवता के फोटो वाले पटाखे नहीं चाहिए इससे ये फर्क पड़ेगा क़ि अगली बार दुकानदार ऐसे पटाखे नही लाएगा और जब ऐसे पटाखे बिकेंगे ही नही तो बनने ही बन्द हो जायेंगे क्योकि ऐसे पटाखे मुस्लिम समुदाय के लोग ही बनाते हैं क्योंकि उनकी सोच ये है की हिन्दू लोग खुद अपने ही हाथों से अपने देवी देवताओं को जलाएंगे और पैरों के नीचे कुचलेंगे और ऐसा होता भी है लेकिन हम लोग थोड़ी सी समझदारी से उनके मनसूबों पर पानी फेर सकते हैं पहले तो एक एक लोगों से ये बताना मुमकिन नही था लेकिन आज व्हाट्सऐप पर सब कुछ मुमकिन है ये मैसेज आग की तरह फैला दीजिये ताकि कोई भी हिन्दू ऐसे पटाखे न ख़रीदे  मैं और लोंगों की तरह इस मैसेज को शेयर करने के लिए कोई कसम भी नही दूंगl क्योंकि मैं जानतl हूँ कि हमारे ग्रुप में सब खुद समझदार हैं ।