Best Jokes हिंदी चुटकुले shayari jokes and chutkule, inspiring messages stories motivational fundas makes life beautiful to cherish your life
Friday, October 14, 2016
Earn by Click ads jobs for students and housewifes
Friday, September 23, 2016
हँसना तो पड़ेगा यारा
हँसना तो पड़ेगा यारा
चार उलटे सवाल + एक बोनस सवाल
कम से कम समय में जवाब देना है..
चलो आपका दिमाग देखते है..
पहला सवाल
*
आपने एक रेस में भाग लिया
और आपने दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया
बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए ..??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अगर आपका जवाब है पहले नंबर पर..
तो ये गलत जवाब है
आप दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़कर उसके स्थान पर आ गए हो मतलब आपका स्थान दूसरा है..
.
चलो दूसरा सवाल
कम से कम समय में जवाब देना है..
.
आपने एक रेस में भाग लिया
और आपने सबसे पीछे वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया
बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए ..??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अगर आपका जवाब है सेकंड लास्ट नंबर पर..
तो ये गलत जवाब है
जो सबसे पीछे है उसे आप पीछे कैसे छोड़ सकते हो
आप उससे आगे हो तभी तो वो सबसे पीछे है
.
चलो तीसरा सवाल
पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
उलझाने वाला गणित है लेकिन आसान है इसलिए पेन पेन्सिल और कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं करना है
सिर्फ दिमाग इस्तेमाल करना है..
.
1000 ले. अब उसमे 40 जोड़े. अब उसमे 1000 और जोड़े. अब इसमें 30 जोड़े. अब इसमें 1000 और जोड़े. अब इसमें 20 और जोड़े अब इसमें 1000 और जोड़े. अब इसमें 10 और जोड़े बताओ कितना जोड़ हुआ..??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्या आपका उत्तर 5000 है..??
यह गलत है इसका जवाब है 4100.
अगर आप चाहे तो अब पेन पेन्सिल और कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हो..!!
.
चलो चौथा सवाल
पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
मैरी के पिता की पांच बेटी है
1. टाना
2. टेने
3. टिनी
4. टोनो
बताओ पांचवी का क्या नाम होगा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्या जवाब है .. टुनु
नहीं पांचवी बेटी का नाम मैरी है ऊपर लिखा तो था..!!
.
पांचवा आखिरी सवाल बोनस वाला
पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
एक गूंगे आदमी को ब्रश लेना है तो वह दुकानदार से ब्रश कैसे मांगेगा..??
जवाब - मुंह खोलके दांत दिखाकर ऊँगली से ब्रश की तरह इशारा करके ठीक है ना
सवाल ये नहीं है
सवाल तो ये है की एक अँधा आदमी दुकानदार से चस्मे के लिए कैसे इशारा करेगा..??
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जवाब - अपने हाथों से आँखों पर चस्मे की तरह की आकिृति बनाकर.. है ना..
गलत जवाब
अँधा आदमी दुकानदार से बोलकर चस्मा मांगेगा वो गूंगा नहीं है..
.
हँसना तो पड़ेगा यारा
अब सही सही बताना आपने कितने जवाब सही दिए..??
वेद की आज्ञाओं का उलंघन
☀ आईये वेदों की ओर लौट चलें ☀
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जानिए वेद की आज्ञाओं के उल्लंघन का कितना भयंकर परिणाम हो सकता है ? भारत की दुर्गति के पीछे वेद की आज्ञाओं का उलंघन ही था ।
पहली आज्ञा :
अक्षैर्मा दीव्य: (ऋ 10/34/13)
अर्थात् "जुआ मत खेलो ।" इस आज्ञा का उलंघन हुआ । इस आज्ञा का उल्लंघन धर्मराज कहे जाने वाले युधिष्टर ने किया ।
परिणाम : एक स्त्री का भरी सभा में अपमान । महाभारत जैसा भयंकर युद्ध जिसमें लाखों, करोड़ों योद्धा और हज़ारों विद्वान मारे गए । आर्यवर्त पतन की ओर अग्रसर हुआ ।
दूसरी आज्ञा :
मा नो निद्रा ईशत मोत जल्पिः (ऋ 8/48/14)
अर्थात् "आलस्य, प्रमाद और बकवास हम पर शासन न करें ।" लेकिन इस आज्ञा का भी उलंघन हुआ । महाभारत के कुछ समय बाद भारत के राजा आलस्य प्रमाद में डूब गये ।
परिणाम : विदेशियों के आक्रमण ।
तीसरी आज्ञा :
सं गच्छध्वं सं वद्ध्वम (ऋ 10/191/2)
अर्थात् "मिलकर चलो और मिलकर बोलो ।" वेद की इस आज्ञा का भी उलंघन हुआ । जब विदेशियों के आक्रमण हुए तो देश के राजा मिलकर नहीं चले । बल्कि कुछ ने आक्रमणकारियों का ही सहयोग किया ।
परिणाम : लाखों लोगों का कत्ल, लाखों स्त्रियों के साथ दुराचार, अपार धन-धान्य की लूटपाट, गुलामी ।
चौथी आज्ञा :
कृतं मे दक्षिणे हस्ते जयो में सव्य आहितः (अथर्व 7/50/8)
अर्थात् "मेरे दाएं हाथ में कर्म है और बाएं हाथ में विजय ।" वेद की इस आज्ञा का उल्लंघन हुआ । लोगों ने कर्म को छोड़कर ग्रहों फलित ज्योतिष आदि पर आश्रय पाया ।
परिणाम : कर्महीनता, भाग्य के भरोसे रहकर आक्रान्ताओं को मुँहतोड़ जवाब न देना । धन-धान्य का अपव्यय, मनोबल की कमी और मानसिक दरिद्रता ।
पाँचवीं आज्ञा :
उतिष्ठत सं नह्यध्वमुदारा: केतुभिः सह ।
सर्पा इतरजना रक्षांस्य मित्राननु धावत ।।
(अथर्व 11/10/1)
अर्थात् "हे वीर योद्धाओ ! आप अपने झण्डे को लेकर उठ खड़े हो और कमर कसकर तैयार हो जाओ । हे सर्प के समान क्रुद्ध रक्षाकारी विशिष्ट पुरुषो ! अपने शत्रुओं पर धावा बोल दो ।" वेद की इस आज्ञा का भी उलंघन हुआ । जब लोगों के बीच बुद्ध ओर जैन मत के मिथ्या अहिंसावाद का प्रचार हुआ । लोग आक्रमणकारियों को मुँहतोड़ जवाब देने की बजाय मिथ्या अहिंसावाद को मुख्य मानने लगे ।
परिणाम : अशोक जैसे महान योद्धा का युद्ध न लड़ना । विदेशियों के द्वारा इसका फायदा उठाकर भारत पर आक्रमण ।
छठी आज्ञा :
मिथो विघ्राना उप यन्तु मृत्युम (अथर्व 6/32/3)
अर्थात् "परस्पर लड़ने वाले मृत्यु का ग्रास बनते हैं और नष्ट-भ्रष्ट हो जाते हैं ।" वेद की इस आज्ञा का उलंघन हुआ ।
परिणाम : भारत के योद्धा आपस में ही लड़-लड़कर मर गये और विदेशियों ने इसका फायदा उठाया ।
सातवीं आज्ञा :
न तस्य प्रतिमा अस्ति
अर्थात् "ईश्वर का कोई प्रतिमान नहीं है ।" लेकिन इस आज्ञा का उलंघन हुआ और परिणाम आपके समक्ष है ।
परिणाम : ईश्वर के सत्य स्वरुप को छोड़कर भिन्न स्वरुप की उपासना और सत्य धर्म को भूला देना ।
☀ तो आइये, फिर से वेदों की ओर लौट चलें . . .
Monday, September 19, 2016
Opportunities
Opportunities Are Equal For All,
But The Difference Is That :-
Positive Person Gives RESULTS & Negative Person Gives REASONS.
आँख
*आँख दुनिया की हर एक चीज देखती है,*
*मगर जब आँख के अन्दर कुछ चला जाए तो उसे आँख नहीं देख पाती है।*
*बिल्कुल इसी तरह इंसान दूसरे की ग़लती तो देखता है पर अपनी गलती उसे नजर नही आती है।*
Sunday, September 18, 2016
लड़की से प्यार
एक लड़के को एक लड़की से प्यार हो
गया..
.
.
लेकिन लड़की ने उसे ठुकरा दिया..
:
.
लड़के ने कहा "तुम 10 दिन के अंदर मेरी
मोहब्बत का
इकरार करोगी..
:
:
और लड़का दिन रात
बारिश मे धूप मेँ
उसके घर के सामने खड़ा रहा..
:
.
9 दिन बाद लड़की को सच मे लड़के के प्यार का अहसास हो गया
और
उसने सोचा सुबह जाकर प्यार का
इकरार करूंगी,
:
.
लेकिन जब वो सुबह वहां पर गयी तो लड़का उसे
वहां नही मिला,
.
और एक कागज मिला जिस
पर लिखा था
.
"तेरे चक्कर मे तेरी बहन
Set हो गयी है" Sorry साली साहिबा..
Jokes unlimited
रामायण में एक पात्र था “बाली”
बाली के सामने जो भी जाता था...
उसका आधा बल *बाली* में चला जाता था।
तभी... मुझे तुरंत याद आया कि...
ऐसा तो बिल्कुल मेरे साथ भी होता हैं...
क्योंकि...
जैसे ही मैं घरवाली के सामने जाता हूँ...
मुझे काफी कमजोरी सी लगने लगती हैं..
और चक्कर भी आने लगते हैं...
ऐसा लगता कि “बाली” कहीं न कहीं इस युग में,
*"घर-बाली"* के रूप में अवतरित हो गये हैं।
एक आदमी ने मुझसे पूछा .... भाई साहब जूते कंहा
मिलेंगे..?
मैंने कहा....हर जगह मिल सकते हैं ।
बस आप में वो गुण होने
चाहिए
बीवी:-अजी सुनते हो ,,,,,,,,,
,
खुशनसीब को इंग्लिस में क्या कहते हैं
,
,
पति:-अनमैरिड
,
,दे बेलन ,,,दे चिमटा ....
एक लड़की अपने प्रोफेसर के कमरे में गयी और बोली...
मै पास होने के लिये कुछ भी करने को तैयार
हूँ....
.
प्रोफेसर- कुछ भी...??
.
लड़की- हाँ कुछ भी....
.
.
प्रोफेसर- तो पढ़ ले बेटी...
बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति - तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
पति – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो....
बीवी बेहोश
भारतीय नारी आज बहूत टैन्शन मे है ?
क्या करें कुछ समझ मे नही आता
मंगलसूत्र पहनो तो "चोरों" की नजर
न पहनो तो "छोरों" की नजर
भारतीय नारी