Wednesday, June 14, 2017

Struggle

Struggle are common to all, but attitude makes the difference. Have a great day! We must be like an eagle and believe we can fly above the storm of life.
Never lose ur faith, keep believing, for God makes everything possible.

Sunday, June 11, 2017

MOMS ARE MOMS......

MOMS ARE MOMS......
A 50 year old lady, who suddenly started learning how to swim instead of her usual routine work of going to a temple !!!!

Everyone was curious and asked her:  "why the change in your interest to swimming now a days?"

The lady, with a look of helplessness replied: "Whenever my son and daughter-in-law quarrel each other She ( Daughter-in-law)  always asks my son : - "If your mom and I fall in water, whom will you save first?"

And because I do not want to put my son in a difficult position, so I am learning how to swim!"

A few days later husband and wife were quarrelling again, and the daughter-in-law unreasonably asked:  " now tell me! If your mom and I fall in water, whom will you save first?"

Husband replied:
"I don't have to get down in the water, my mom knows how to swim, she will save you."

Wife refused to relent: "No, you have to jump in the water, and have to save one of us"

Husband replied: "Then you will surely die.... because I don't know how to swim .... and my mom will definitely save me first."

Friday, June 2, 2017

Lesson to be learnt

A rat swallowed a diamond and the owner of the diamond contracted a man to kill the rat

When the rat hunter arrived to kill the rat there were more than a thousand rats bunched up and one sitting by itself away from the pack

He killed the one by itself and that was the exact one that had swallowed the diamond

The amazed owner of the diamond asked: How did you know it was that rat ??

He responded: "Very easy.... *When idiots get rich they don't mix with others !!!"*

*# Lesson to be learnt*

Our Journey Together is so Short!

A young lady sat in a bus. At the next stop a loud and grumpy old lady came and sat by her. She squeezed into the seat and bumped her with her numerous bags.

The person sitting on the other side of the young lady got upset, asked her why she did not speak up and say something.

The young lady responded with a smile:

"It is not necessary to be rude or argue over something so insignificant, the journey together is so short. I get off at the next stop."

This response deserves to be written in golden letters:

*"It is not necessary to argue over something so insignificant, our journey together is so short"*

If each one of us realized that our time here is so short; that to darken it with quarrels, futile arguments, not forgiving others, discontentment and a fault finding attitude would be a waste of time and energy.

Did someone break your heart? *Be calm, the journey is so short.*

Did someone betray, bully, cheat or humiliate you? *Be calm, forgive, the journey is so short.*

Whatever troubles anyone brings us, let us remember that *our journey together is so short.*

No one knows the duration of this journey. No one knows when their stop will come. *Our journey together is so short.*

Let us cherish friends and family. Let us be respectful, kind and forgiving to each other. Let us be filled with gratitude and gladness.

After all, *Our Journey Together is so Short!*

Friday, October 14, 2016

Earn by Click ads jobs for students and housewifes

ज़रा सोचिए , अगर आपको कुछ Android Apps इनस्टॉल करते ही $1.00 मिल जाए तो ? और आप Unlimited Income करने के लिए Eligible हो जाए तो ? वो भी Free मे ? ( No Joining Fees , No Hidden Charges , 100% Business) जी हा , ChampCash के साथ जूडीए और $1.00 का Joining Bonus हाथो हाथ पाइए ( Offer सीमित समय तक ) . इतना ही नही अगर आप Champcash को अपने किसी दोस्त को Refer करते हो और वो भी कुछ Apps Install करता है तो आपको उससे भी Income होगी , ओर Aage वो भी किसी को रेफर करता है तो उससे भी इनकम होगी , वो भी 7 Levels तक . => आईए जानते है आप अपना $1.00 का Bonus कैसे प्राप्त कर सकते है और Unlimited Income के लिए कैसे Eligible हो सकते है ? ? 1. Champcash को नीचे दिए हुए Link से Install करे. 2. Champcash मे अपना Account बनाए. 3. Challenge को Complete कीजिए ( 8-10 Apps को Install करना है ओर 1-2 Minute तक Open भी करना है ) 4. Challenge Complete होते ही आपके Champcash Wallet मे $1 की Income आप देख सकोगे. 5. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए => आईए जानते है आप Champcash मे Unlimited Income कैसे कर सकते है ? 1. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए 2. Ek Friend को Refer करने पर (उसका Challenge Complete होने पर , सभी Apps Install करवाने पर) $0.30 - $1.00 (Rs. 20 सें Rs.60 ) तक Income होगी. 3. इतना ही नहीं अगर आपका दोस्त भी किसी को Refer करता को उससे भी आपको Income होगी … और आगे भी … 7 लेवल तक आप कमा सकते है Here is All thing You ant to Know About ChampCash Please Watch All the videos to Earn Unlimited With us : ------------------------------- What is ChampCash Android App - Install Apps and Earn Unilimited (Hindi) https://www.youtube.com/watch?v=JNGRKYtAKKM -------------------------------- Vision of Champcash By Mahesh Verma - Founder Champcash : https://www.youtube.com/watch?v=LuSS_aBhEhI ------------------------------- How To Use Champcash Dashboard After Completing Challenge https://www.youtube.com/watch?v=4K8JAaSJlUw ------------------------------- How to Complete Champcash Challenge Full Tutorial https://www.youtube.com/watch?v=Aa6oOlwKfb4 -------------------------------- Champcash Full Plan Powerpoint PPT in English : https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXRkRxdHJrYXJVdms/view?usp=sharing ------------------------------- Champcash Full Plan Powerpoint PPT in Hindi : https://drive.google.com/file/d/0B2JS00lJgijXbHRTUlRGOURQOVE/view?usp=sharing Registration के लिये इस लिंक पे Clickकरे ,या Copy करके सिर्फ Google Chrome Browser में Paste करे . Click: http://champcash.com/6740677 Sponsor ID : 6740677

Friday, September 23, 2016

हँसना तो पड़ेगा यारा

हँसना तो पड़ेगा यारा

चार उलटे सवाल + एक बोनस सवाल

कम से कम समय में जवाब देना है..
चलो आपका दिमाग देखते है..

पहला सवाल
*
आपने एक रेस में भाग लिया
और आपने दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया
बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए ..??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अगर आपका जवाब है पहले नंबर पर..
तो ये गलत जवाब है

आप दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़कर उसके स्थान पर आ गए हो मतलब आपका स्थान दूसरा है..

.
चलो दूसरा सवाल
कम से कम समय में जवाब देना है..
.
आपने एक रेस में भाग लिया
और आपने सबसे पीछे वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया
बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए ..??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अगर आपका जवाब है सेकंड लास्ट नंबर पर..
तो ये गलत जवाब है

जो सबसे पीछे है उसे आप पीछे कैसे छोड़ सकते हो

आप उससे आगे हो तभी तो वो सबसे पीछे है
.
चलो तीसरा सवाल
पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
उलझाने वाला गणित है लेकिन आसान है इसलिए पेन पेन्सिल और कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं करना है
सिर्फ दिमाग इस्तेमाल करना है..
.
1000 ले. अब उसमे 40 जोड़े. अब उसमे 1000 और जोड़े. अब इसमें 30 जोड़े. अब इसमें 1000 और जोड़े. अब इसमें 20 और जोड़े अब इसमें 1000 और जोड़े. अब इसमें 10 और जोड़े बताओ कितना जोड़ हुआ..??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्या आपका उत्तर 5000 है..??

यह गलत है इसका जवाब है 4100.
अगर आप चाहे तो अब पेन पेन्सिल और कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हो..!!

.
चलो चौथा सवाल
पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
मैरी के पिता की पांच बेटी है
1. टाना
2. टेने
3. टिनी
4. टोनो
बताओ पांचवी का क्या नाम होगा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्या जवाब है .. टुनु
नहीं पांचवी बेटी का नाम मैरी है ऊपर लिखा तो था..!!

.
पांचवा आखिरी सवाल बोनस वाला
पहले से कम समय में जवाब देना है..
.
एक गूंगे आदमी को ब्रश लेना है तो वह दुकानदार से ब्रश कैसे मांगेगा..??

जवाब - मुंह खोलके दांत दिखाकर ऊँगली से ब्रश की तरह इशारा करके ठीक है ना

सवाल ये नहीं है
सवाल तो ये है की एक अँधा आदमी दुकानदार से चस्मे के लिए कैसे इशारा करेगा..??
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जवाब - अपने हाथों से आँखों पर चस्मे की तरह की आकिृति बनाकर.. है ना..

गलत जवाब
अँधा आदमी दुकानदार से बोलकर चस्मा मांगेगा वो गूंगा नहीं है..

.
हँसना तो पड़ेगा यारा
अब सही सही बताना आपने कितने जवाब सही दिए..??

वेद की आज्ञाओं का उलंघन

☀ आईये वेदों की ओर लौट चलें ☀
➖➖➖➖➖➖➖➖➖

  जानिए वेद की आज्ञाओं के उल्लंघन का कितना भयंकर परिणाम हो सकता है ? भारत की दुर्गति के पीछे वेद की आज्ञाओं का उलंघन ही था ।

  पहली आज्ञा  :
  अक्षैर्मा दीव्य: (ऋ 10/34/13)
  अर्थात् "जुआ मत खेलो ।" इस आज्ञा का उलंघन हुआ । इस आज्ञा का उल्लंघन धर्मराज कहे जाने वाले युधिष्टर ने किया ।

  परिणाम  :  एक स्त्री का भरी सभा में अपमान । महाभारत जैसा भयंकर युद्ध जिसमें लाखों, करोड़ों योद्धा और हज़ारों विद्वान मारे गए । आर्यवर्त पतन की ओर अग्रसर हुआ ।

  दूसरी आज्ञा  :
  मा नो निद्रा ईशत मोत जल्पिः (ऋ 8/48/14)
  अर्थात् "आलस्य, प्रमाद और बकवास हम पर शासन न करें ।" लेकिन इस आज्ञा का भी उलंघन हुआ । महाभारत के कुछ समय बाद भारत के राजा आलस्य प्रमाद में डूब गये ।

  परिणाम  :  विदेशियों के आक्रमण ।

  तीसरी आज्ञा  :
  सं गच्छध्वं सं वद्ध्वम (ऋ 10/191/2)
  अर्थात् "मिलकर चलो और मिलकर बोलो ।" वेद की इस आज्ञा का भी उलंघन हुआ । जब विदेशियों के आक्रमण हुए तो देश के राजा मिलकर नहीं चले । बल्कि कुछ ने आक्रमणकारियों का ही सहयोग किया ।

  परिणाम  :  लाखों लोगों का कत्ल, लाखों स्त्रियों के साथ दुराचार, अपार धन-धान्य की लूटपाट, गुलामी ।

  चौथी आज्ञा  :
  कृतं मे दक्षिणे हस्ते जयो में सव्य आहितः (अथर्व 7/50/8)
  अर्थात् "मेरे दाएं हाथ में कर्म है और बाएं हाथ में विजय ।" वेद की इस आज्ञा का उल्लंघन हुआ । लोगों ने कर्म को छोड़कर ग्रहों फलित ज्योतिष आदि पर आश्रय पाया ।

  परिणाम  :  कर्महीनता, भाग्य के भरोसे रहकर आक्रान्ताओं को मुँहतोड़ जवाब न देना । धन-धान्य का अपव्यय, मनोबल की कमी और मानसिक दरिद्रता ।

  पाँचवीं आज्ञा  :
  उतिष्ठत सं नह्यध्वमुदारा: केतुभिः सह ।
        सर्पा इतरजना रक्षांस्य मित्राननु धावत ।।
                    (अथर्व 11/10/1)
  अर्थात् "हे वीर योद्धाओ ! आप अपने झण्डे को लेकर उठ खड़े हो और कमर कसकर तैयार हो जाओ । हे सर्प के समान क्रुद्ध रक्षाकारी विशिष्ट पुरुषो ! अपने शत्रुओं पर धावा बोल दो ।" वेद की इस आज्ञा का भी उलंघन हुआ । जब लोगों के बीच बुद्ध ओर जैन मत के मिथ्या अहिंसावाद का प्रचार हुआ । लोग आक्रमणकारियों को मुँहतोड़ जवाब देने की बजाय मिथ्या अहिंसावाद को मुख्य मानने लगे ।

  परिणाम  :  अशोक जैसे महान योद्धा का युद्ध न लड़ना । विदेशियों के द्वारा इसका फायदा उठाकर भारत पर आक्रमण ।

  छठी आज्ञा  :
  मिथो विघ्राना उप यन्तु मृत्युम (अथर्व 6/32/3)
  अर्थात् "परस्पर लड़ने वाले मृत्यु का ग्रास बनते हैं और नष्ट-भ्रष्ट हो जाते हैं ।" वेद की इस आज्ञा का उलंघन हुआ ।

  परिणाम  :  भारत के योद्धा आपस में ही लड़-लड़कर मर गये और विदेशियों ने इसका फायदा उठाया ।

  सातवीं आज्ञा  :
  न तस्य प्रतिमा अस्ति
  अर्थात् "ईश्वर का कोई प्रतिमान नहीं है ।" लेकिन इस आज्ञा का उलंघन हुआ और परिणाम आपके समक्ष है ।

  परिणाम  :  ईश्वर के सत्य स्वरुप को छोड़कर भिन्न स्वरुप की उपासना और सत्य धर्म को भूला देना ।

☀  तो आइये, फिर से वेदों की ओर लौट चलें . . .