Tuesday, September 12, 2017

संसार का नक्शा

एक बच्चा अपने डाॅक्टर पिता के काम में विघ्न डाल रहा था ! पिता ने उसे संसार का नक्शा टुकड़े - टुकड़े करके ठीक से वापस जोड़ने के लिए बच्चे को दे दिया, सोंचा 2-3 घंटे लगा रहेगा !
लेकिन बच्चा कुछ मिनटों में ही नक्शा जोड़ कर ले आया ! डाॅक्टर पिता ने पूछा - इतनी जल्दी कैसे किया ?
बच्चे ने उत्तर दिया कि नक्शे के दूसरी तरफ आदमी का फोटो था , मैंने उल्टा रखकर जोड़ दिया, सोंचा *यदि आदमी ठीक हो गया संसार अपने आप ही ठीक हो जाएगा !*
बच्चे की बात साधारण थी लेकिन गहरी बहुत थी !!

मुस्कुराइए.....